हाल ही आपने एमएसपी का नाम तो जरुर सुना होगा, यह कृषि से सम्बंधित शोर्ट नाम है तो आप इसका नाम जरुर सुनते होंगे, लेकिन क्या आप जानते है, की इसका पूरा नाम क्या है यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें ।
MSP Full Form in Hindi
एमएसपी का पूरा नाम - Minimum Support Price होता है, जिसको हिंदी में न्यूनतम समर्थन मूल्य कहते है, इसके अंतर्गत सरकार किसानों द्वारा उपजाई गई फसलो को एक न्यूनतम मूल्य पर क्रय कर लेती है ।
ऐसा तभी किया जाता है, जब बाजार में किसी फसल का मूल्य गिर जाता है, तो ऐसे परिस्थिति में सरकार किसानों के फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर उसके हितो की रक्षा करती है ।
MSP के अन्य फुल फॉर्म क्या है ?
Minimum Support Price के अलावा और भी इसके फुल नाम है, जो कुछ इस प्रकार से है ।
- Manufacturer's Selling Price
- Member of Scottish Parliament
- Most Sporting Player
- Mobile Sensor Platform
- Medical Supply Point
- Message Security Protocol
- Multi Side Ports
In Conclusion:
मुझे उम्मीद है, की आपको इस आर्टिकल की मदद से MSP का Full Form in Hindi and English दोनों भाषाओ में पढने को मिल चूका होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, साथ ही हमे फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें, साथ ही हमारे YouTube Channel को Subscribe करें ।
इसे जरुर पढ़ें:
Post a comment
यदि आपका कोई सवाल है तो Comment जरूर करें