अक्सर आप अपने आस - पड़ोस में सुनते होंगे की ये BSC की पढाई कर रहा है, लेकिन काफी सारे लोगो को इसका पूरा नाम क्या है उसकी जानकारी नहीं होती है, हालाकिं B.SC Education से सम्बंधित शोर्ट वर्ड है, तो चलिए जानते है बीएससी का पूरा नाम क्या होता है ।
BSC Full Form in Hindi
B.SC का फुल फॉर्म - Bachelor of Science है, जिसको हिंदी में बैचलर ऑफ साइंस यानि विज्ञान में एक शैक्षणिक उपाधि (विज्ञान स्नातक) के नाम से जाना जाता है ।
यह एक Under Graduation का Course है, जिसमें बहुत कम लोग दिलचस्प रखते है, इसमें आपको Physic, Chemistry, Biology और इस से संबधित विषयों के बारे में पढाया जाता है ।
देश और संस्थान के आधार पर आमतौर पर इस कोर्स को तीन या चार साल में पूरा होता है, जिसके बाद वो उस विषय में Graduate हो जाते है ।
B.SC के अन्य फुल फॉर्म क्या है ?
Bachelor of Science के अलावा इसके अन्य फुल फॉर्म है, जो निम्न प्रकार से है ।
- Base Station Controller
- Bi-synchronous Communications
In Conclusion
मुझे उम्मीद है, की आपको इस आर्टिकल की मदद से BSC का Full Form in Hindi and English दोनों भाषाओ में पढने को मिल चूका होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, साथ ही हमे फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें, साथ ही हमारे YouTube Channel को Subscribe करें ।
Post a comment
यदि आपका कोई सवाल है तो Comment जरूर करें