वर्तमान में कोरोना वायरस जो की एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है, इसका संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में यह संक्रमण फैलने का डर आम जनता से सबसे जायदा हमारे डॉक्टर को है, क्योकि उन्हें प्रतिदिन अनेक प्रकार के लोगो से मुलाकात होती है, तो इसी से बचने के लिए एक खास सूट बनाया गया है ।
PPE सूट क्या है ?
जैसा की हमने बता दिया है की कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए सबसे जायदा सतर्क रहना हमारे डॉक्टर सब को है, क्योकि आये दिन इस वायरस से संक्रमित श्रेणी में डॉक्टर का भी नाम आ रहा है,
जिसे ध्यान में रखते हुए एक सूट बनाया गया है, जिसका नाम PPE सूट रखा गया है, जो बहुत ही सुरक्षित है, अब चलिए जानते है की Full form of PPE kit क्या है ?
PPE Full Form क्या होता है ?
पीपीई किट का पूरा नाम - Personal Protective Equipment है ।
जिसे हिंदी में 'व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण' कहा जाता है, इसका इस्तेमाल तब किया जाता है, जब वो किसी संक्रमित व्यक्ति के समीप जाते है या उसका इलाज कर रहे होते है, और इससे डॉक्टर या कोई व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से खुद को सुरक्षित रख सकते है ।
Post a comment
यदि आपका कोई सवाल है तो Comment जरूर करें