जैसा की आप जानते है की जीडीपी किसी भी देश के आर्थिक विकास का आकलन करने का स्कीम है, जिसकी मदद से किसी भी देश का सकल घरेलू उत्पादन का आकलन किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते है की जीडीपी का पूरा नाम क्या है ?
GDP का Full Form क्या होता है ?
जीडीपी का फुल फॉर्म Gross Domestic Product होता है, जिसे हिंदी में सकल घरेलु उत्पादन के नाम से जाना जाता है, भारत में इसकी गणना प्रत्येक 3 महिना पर की जाती है, जिससे पता चलता है, देश की तरक्की का विश्लेषण ।
इसके अतिरिक्त और भी फुल फॉर्म है, जीडीपी के जो कुछ इस प्रकार से है ।
- Guanosine Diphosphate
- General Dental Practitioner
ये भी पढ़ें:
Post a comment
यदि आपका कोई सवाल है तो Comment जरूर करें