Hello आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बात करने वाले हैं कि Ews क्या है और Ews Full Form in Hindi and English क्या होता है, तो बिना देर किए चलिए जानते हैं, ईडब्लुएस फुल फॉर्म।
हालांकि इस योजन का लाभ पाने के लिए Ews सर्टिफिकेट बनवाना होगा तब जा के आप इसका पूर्ण रूप से लाभ ले सकेंगे।
Ews का Full Form होता है - Economically Weaker Section जिसे हिंदी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या श्रेणी कहा जाता है।
Ews श्रेणी में उन लोगों को शामिल किया जाता है जो SC, ST और OBC आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे हैं, अर्थात इसमे केवल समान्य कोटि (General Caste) के लोगों को ही लाभ मिल सकता है, और इसमे भी जिस परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये या उससे कम हो वही इसके लिए योग्य माना जायेगा।
What is Ews in Hindi - ईडब्लुएस क्या है?
Ews भारत सरकार द्वारा लायी गयी एक योजना है, जिसके अंतर्गत समान्य श्रेणी में आने वाले कमजोर वर्ग के लोगों को भी आरक्षण का लाभ उठा सके। हालांकि प्रत्येक वर्ष केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा बहुत सारी जॉब की रिक्ति निकालती है, जिसमें अब समान्य कोटि के लोगों को भी 10% आरक्षण का लाभ ले सकेंगे।हालांकि इस योजन का लाभ पाने के लिए Ews सर्टिफिकेट बनवाना होगा तब जा के आप इसका पूर्ण रूप से लाभ ले सकेंगे।
Ews Full Form in Hindi - ईडब्लुएस फुल फॉर्म
Ews का Full Form होता है - Economically Weaker Section जिसे हिंदी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या श्रेणी कहा जाता है।Ews श्रेणी में उन लोगों को शामिल किया जाता है जो SC, ST और OBC आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे हैं, अर्थात इसमे केवल समान्य कोटि (General Caste) के लोगों को ही लाभ मिल सकता है, और इसमे भी जिस परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये या उससे कम हो वही इसके लिए योग्य माना जायेगा।
Post a comment
यदि आपका कोई सवाल है तो Comment जरूर करें