अगर आप भी इन्टरनेट पर DVD Full Form in Hindi, DVD Ka Full Form Kya Hai, DVD का Full Form क्या है, DVD Ka Poora Naam Kya Hai, डीवीडी क्या है, DVD का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, ऐसे सवालों का ज़वाब ढूंढ रहे हैं, तो इस पोस्ट में आपको उन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
DVD को सन 1995 ई. में चार कम्पनियाँ (Philips, Sony, Toshiba और Panasonic) द्वारा बनाया गया था, हालांकि अभी के समय में तो इनकी जरूरत भी नहीं पड़ती है, अब लोग कोई मूवी देखना हो तो ऑनलाइन या इन्टरनेट से डाउनलोड कर लेते हैं।
DVD Full Form in Hindi And English
अँग्रेजी में DVD का Full Form "Digital Video Disc" होता है जिसे हिंदी में डिजिटल वीडियो डिस्क कहा जाता है, जो एक Digital Optical Disk स्टोरेज होता है, जिसका इस्तेमाल उच्च गुणवत्ता (High Quality) वाले Video को स्टोर करने के लिए किया जाता है, जैसे - Video और Movie.DVD को सन 1995 ई. में चार कम्पनियाँ (Philips, Sony, Toshiba और Panasonic) द्वारा बनाया गया था, हालांकि अभी के समय में तो इनकी जरूरत भी नहीं पड़ती है, अब लोग कोई मूवी देखना हो तो ऑनलाइन या इन्टरनेट से डाउनलोड कर लेते हैं।
Types of DVD in Hindi
DVD के प्रकार निम्न हैं जिसकी चर्चा नीचे करने जा रहे हैं।1. DVD Rom - इसमें सिर्फ किसी भी मौजूद डाटा को पढ़ सकता है, हालांकि ROM का Full Form ही Read Only Memory होता है ।
2. DVD- R - यह एक ऐसा Digital Video Disc हैं, जिसमें केवल आप किसी भी Video को एक बार ही रिकार्ड करके रख पाएंगे, पुनः इसमे कोई बदलवा नहीं कर सकते हैं।
3. DVD- RW - इस प्रकार के डिस्क में आप डाटा को रिकार्ड करके रीड कर सकते हैं, इसके साथ ही पुनः पहले से रिकॉर्ड डाटा को Erase करके नया Data भी Record कर पाएंगे।
Post a comment
यदि आपका कोई सवाल है तो Comment जरूर करें